Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 12:53

बेंगलुरु: पाकिस्तान से पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हारने का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर मढ़ते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को कहा कि उन्हें 10-15 रन और बनाने चाहिए थे। भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया।
धोनी ने पांच विकेट से मिली हार के बाद कहा कि यदि हम कुछ रन और बनाते तो हालात दीगर होते। हमें सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत दी लेकिन हम उसके बाद विकेट गंवाते गए। यदि 10 या 15 रन और होते तो हम जीत सकते थे। 145 का स्कोर अच्छा होता।
उन्होंने हालांकि गेंदबाजों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि स्कोर कम था तो गेंदबाजी अच्छी होना जरूरी था। शार्ट गेंद फेंकने से बचना जरूरी था। रविंदर जडेजा को आखिरी ओवर देने के फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि हमने तीन या चार ओवर पहले ही तेज गेंदबाजों का कोटा पूरा करा लिया था। उस समय पाकिस्तान काफी तेजी से रन बना रहा था और हमें वह जुआ खेलना पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 12:53