Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 11:49

सेंचुरियन : आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने चैम्पियन्स लीग टी20 मैच में बीती रात यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों 52 रन की करारी शिकस्त के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। दिल्ली के 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम सात विकेट पर 108 रन ही बना सकी।
गंभीर ने मैच के बाद कहा, (लक्ष्मीपति) बालाजी को छोड़ दिया जाए तो हमारे सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। यह अच्छा विकेट था और हमारे एक शीर्ष बल्लेबाज को अंत तक टिका रहना चाहिए था। अगर शीर्ष चार में से एक 70 के आसपास रन बनाता तो हम जीत जाते। इरफान और मोर्ने के अलावा दिल्ली के सभी तेज गेंदबाजों को श्रेय जाता है। हमारा आज का प्रदर्शन थोड़ा शर्मनाक रहा।
दूसरी तरफ दिल्ली के कप्तान महेला जयवर्धने टीम के प्रदर्शन से खुश दिखे। उन्होंने कहा, हम टूर्नामेंट की अच्छी शुरूआत करना चाहते थे और आक्रामक प्रदर्शन करना चाहते थे। हम इसमें सफल रहे। जयवर्धने ने कहा, उन्मुक्त ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उसने काफी परिपक्वता दिखाई। हमने संभवत: 10 से 15 रन कम बनाए लेकिन गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी शुरूआत अच्छी रही लेकिन हमें लय बनाए रखनी होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 14, 2012, 11:49