बल्लेबाजों पर जमकर बरसा आस्ट्रेलियाई मीडिया

बल्लेबाजों पर जमकर बरसा आस्ट्रेलियाई मीडिया

बल्लेबाजों पर जमकर बरसा आस्ट्रेलियाई मीडिया सिडनी : आस्ट्रेलियाई मीडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में मिली हार के लिये अपने बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन को दोषी ठहराया है।

द आस्ट्रेलियन ने कहा, ‘आस्ट्रेलिया की तरह किसी बल्लेबाजी क्रम का यूं शर्मनाक पतन नहीं होता है। माइकल क्लार्क की टीम ने शर्मनाक तरीके से इंग्लैंड को एशेज सौंप दी।’

इसने कहा, ‘1953, 1955 और 1956 के बाद से आस्ट्रेलिया लगातार तीन एशेज श्रृंखला नहीं हारा है लेकिन इस बार टीम ने इतनी आसानी से घुटने टेक दिये।’ सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने कहा, ‘आस्ट्रेलिया पहले ही एशेज गंवा चुका था लेकिन डरहम में बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन ने जले पर नमक छिड़क दिया।’

इसने कहा, ‘जनवरी से आस्ट्रेलिया ने एक भी टेस्ट नहीं जीता है और अब वह विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक जायेगी।’ सिडनी डेली टेलीग्राफ ने शीषर्क दिया, ‘चोकिंग : इट्स आस्ट्रेलियन फोर क्रिकेट’। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 12:56

comments powered by Disqus