बहुत ऊंची है भारत की ‘दीवार’ - Zee News हिंदी

बहुत ऊंची है भारत की ‘दीवार’



कार्डिफ. अपनी अंतिम एकदिवसीय पारी में जब राहुल द्रविड़ यादगार 69 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे थे तो दर्शक दीर्घा में जो पोस्टर लहरा रहे थे उनमें कुछ ऐसा ही लिखा नजर आ रहा था. इसके अलावा ‘हमें आपकी कमी खलेगी द्रविड़’, ‘हम सिर्फ द्रविड़ के प्रति सम्मान दिखाने के लिए यहां हैं’ जैसे अन्य विदाई वाले बैनर भी नजर आए.

इंग्लैंड के कार्डिफ में सोफिया के मैदान पर दर्शक राहुल द्रविड़ के सम्मान में पोस्टरों पर दर्शक अनेक पंक्तियां लिखकर लाए थे. द्रविड़ ने भी अपने अंतिम वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 79 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेलकर यह जरूर दिखा दिया कि उन्हें दो साल तक टीम से बाहर रखना उनके साथ अन्याय था.

 

द्रविड़ को आउट करने वाले स्वान ने कहा, ‘मैं इस बात से कुछ राहत की सांस ले रहा हूं कि जब हम अक्टूबर में भारत के दौरे पर वनडे सीरीज खेलेंगे तो द्रविड़ टीम का हिस्सा नहीं होंगे’.

 

इससे पहले द्रविड़ जब 13वें ओवर में सलामी बल्लेबाज रहाणे के आउट होने के बाद वनडे क्रिकेट में अपनी आखिरी पारी खेलने के लिए ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले तो दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. इसी तरह जब वे आउट हुए तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाकर उन्हें विदाई भी दी.

 

द्रविड़ को यह सुकून होगा कि उन्हें करियर के शुरू में वनडे का अच्छा बल्लेबाज नहीं माना जाता था, लेकिन अंत तक उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह इसके लिए भी फिट हैं. उन्होंने कहा भी था कि वनडे में वापसी के लिए टेस्ट से भी ज्याद और कड़ी मेहनत की थी. इसका प्रमाण यह है कि आलोचकों को गलत साबित करते हुए द्रविड़ ने न केवल 300 से ज्यादा मैच खेले बल्कि दस हजार से अधिक रन भी बनाए, जो आज के किसी भी खिलाड़ी के लिए चुनौती है.

First Published: Saturday, September 17, 2011, 10:57

comments powered by Disqus