बांग्लादेश और पाक के खेल रिश्तों में खटास - Zee News हिंदी

बांग्लादेश और पाक के खेल रिश्तों में खटास

 

कराची : बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरा रद्द करने और एक फुटबाल क्लब के लाहौर में होने वाले एशियाई परिसंघ कप से पीछे हटने के बाद दोनों देशों के खेल संबंधों में खटास पैदा हो गई है।

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी एक प्रमुख क्रिकेट वेबसाइट पर छपी खबर से खासे खफा हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट संघ को मई में उनके खिलाफ खेलने के लिये कहा है। कमाल के हवाले से कहा गया है कि श्रृंखला चाहे बांग्लादेश में हो या दक्षिण अफ्रीका में, बीसीबी इसका खर्च उठाने को तैयार है।

 

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, बांग्लादेश को सितंबर तक कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलना है और इसके बावजूद उसने पाकिस्तान दौरा रद्द करके एक मजबूत टीम के खिलाफ खेलने का मौका गंवा दिया। पीसीबी हुक्मरान जल्दी ही इस घटनाक्रम पर बातचीत करके भविष्य की रणनीति तय करेंगे।

 

फुटबाल में दोनों देशों के संबंध भी अब अच्छे नहीं रह गए। पाकिस्तान फुटबाल महासंघ के सचिव अहमद याद खान लोधी ने बांग्लादेश के शेख जमाल फुटबाल क्लब पर भड़ास निकाली है जिसने आठ मई से लाहौर में होने वाले एएफसी प्रेसिडेंट कप से नाम वापिस ले लिया।

 

क्लब ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरा करने से इनकार कर दिया जबकि पीएफएफ ने पिछले महीने उन्हें पूरी सुरक्षा योजना भेज दी थी। लोधी ने कहा, हम उनके इस तरह पीछे हटने से काफी निराश है। हमने एएफसी से कहा है कि उन पर प्रतिबंध लगाया जाये।

 

एएफसी ने एक बार मेजबानी हमें दी तो फिर इस क्लब के पीछे हटने का कोई कारण नहीं था। उन्होंने कहा कि यह अजीब बात है कि बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम ने पिछले साल लाहौर में खेला जबकि एक निजी क्लब सुरक्षा मामले पर पीछे हट रहा है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 23, 2012, 13:12

comments powered by Disqus