Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 15:17
लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को ढाका हाईकोर्ट द्वारा बांग्लादेश टीम के पाकिस्तान दौरे पर रोक लगाने के आदेश पर निराशा ओर चिंता जतायी। पीसीबी ने बयान में कहा, यह आश्चर्यजनक है कि जिससे कोई कानूनी मसला नहीं जुड़ा था उसे याचिकाकर्ता ने अदालत में घसीटा।
ऐसा लगता है कि याचिकाकर्ता के इससे निहित स्वार्थ जुड़े हुए हैं और वह पाकिस्तान-बांग्लादेश के क्रिकेट रिश्तों में खटास पैदा करना चाहता है। बयान के अनुसार, अदालत के सामने जो मसला था उसमें प्रथम दृष्टया किसी तरह से कानूनी मसला नहीं लगता था।
यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट के प्रशसंकों और क्रिकेट से जुड़े देशों के लिये बेहद निराशाजनक है कि द्विपक्षीय श्रृंखला रोकने के लिये इस तरह का प्रतिकूल आदेश जारी किया गया। पीसीबी इससे बहुत निराश है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 20:47