Last Updated: Friday, March 23, 2012, 07:08
कराची : बांग्लादेश भले ही एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान से दो रन से हार गया हो लेकिन पूर्व खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन के लिये मेजबान टीम की जम कर सराहना की है ।
पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा ‘मेरा मानना है कि बांग्लादेश एक नये मुकाबले की भावना के साथ उभरा है और उसमें आत्मविश्वास है । वे हार गये हैं लेकिन वे वास्तव में हतोत्साहित नहीं होंगे।’
पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा इस टूर्नांमेट में जीत का दावेदार रहा । उन्होंने कहा ‘पाकिस्तान की जीत अच्छी थी लेकिन अप्रत्याशित नहीं।’ पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम ने कहा कि परिणाम से उन्हें राहत मिली है । उन्होंने कहा ‘अगर हम फाइनल में हार जाते तो पाकिस्तान क्रिकेट को काफी बड़ा झटका लगा होता । कोई भी फाइनल में हार की उम्मीद नहीं कर रहा था।’
हरफनमौला शोएब मलिक ने कहा ‘मैं अच्छी टक्कर के लिये बांग्लोदश को श्रेय देना चाहूंगा । उन्होंने बल्लेबाजी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार किया है । उन्हें विश्वास था कि वे फाइनल जीत सकते हैं।’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जाका अशरफ ने भी एक दशक के अंतराल के बाद टीम की जीत पर उसे बधाई दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 12:38