बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोच

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोच

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोचकिंग्सटन : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज केमर रोच घुटने की चोट के कारण बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेशी दौरे पर कैरेबियाई टीम दो टेस्ट, पांच एकदिवसीय और एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच 13 नवम्बर से मीरपुर में खेला जाएगा।

रोच के स्थानापन्न के रूप में तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स को टीम में जगह दी गई है। कैरेबियाई टीम तीन नवम्बर को बांग्लादेश के लिए रवाना होगी। इससे पहले एडवर्ड्स टीम के साथ जुड़ेंगे।

तीन सप्ताह पहले रोच बारबाडोस में एक क्लब मैच के दौरान अपना घुटना चोटिल करा बैठे थे। वेबसाइट `क्रिक इंफो डॉट कॉम` के मुताबिक कैरेबियाई टीम के फिजियोथेरेपिस्ट सीजे क्लार्क ने कहा, केमर चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। वह पुर्नवास प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इसके बाद उनके चोट का मूल्यांकन किया जाएगा। चोट से उबरने के लिए उन्हें तीन से चार सप्ताह तक का समय लग सकता है। उल्लेखनीय है कि रोच ने इस वर्ष सात टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 39 विकेट झटके हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 10:23

comments powered by Disqus