बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया, सीरीज बराबरी पर खत्‍म

बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया, सीरीज बराबरी पर खत्‍म

बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया, सीरीज बराबरी पर खत्‍म पल्लेकेले (श्रीलंका) : बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकटों से शिकस्त देकर श्रंखला को बराबरी पर खत्म कर दिया। तीन एकदिवसीय मैचों की इस श्रंखला के तीसरे और आखिरी मैच में श्रीलंका ने अनामुल हक (40) और नासिर हुसैन (33 अविजित) की मदद से श्रीलंका को हराया और सीरीज 1-1 पर खत्म हुई।

इससे पहले तिलकरत्ने दिलशान (125) की धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका ने 302 रन बनाए थे पर बारिश से प्रभावित होने के बाद बांग्लादेश को 27 ओवर में 183 रनों का लक्ष्य मिला था। बांग्लादेश ने छह गेंद्र शेष रहने तक इस लक्ष्य का पीछा कर लिया।

First Published: Friday, March 29, 2013, 09:24

comments powered by Disqus