Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 09:16

केपटाउन : लगातार दो मैचों में मिली हार से निराश कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि बाकी दोनों मैच जीतकर वे अपने अभियान को ढर्रे पर लाने की कोशिश करेंगे । केकेआर को आकलैंड एसेस ने सात विकेट से हराया ।
गंभीर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ एक बार लय मिलने के बाद उसे बरकरार रखना जरूरी है । आकलैंड ने पहले ही ओवर में वह लय हासिल कर ली थी ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमें चतुराई से खेलना होगा । उम्मीद है कि अपनी गलतियों से सबक लेकर हम बाकी दोनों मैच जीतेंगे ।’’
आकलैंड के कप्तान जेरेथ होपकिंस ने कहा ,‘‘ हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया । हमारे पास अनियमित गेंदबाज भी हैं लेकिन आज उनकी जरूरत नहीं पड़ी । हमें बल्लेबाजी में अच्छी शुरूआत मिली और महमूद ने फिनिशर की भूमिका निभाई ।’’ वहीं तीन विकेट लेने के बाद नाबाद 51 रन बनाने वाले अजहर महमूद ने कहा ,‘‘ हमने एक ईकाई के रूप में अच्छी गेंदबाजी की । हमारी तैयारी बहुत अच्छी थी जिसका फायदा मिला । मार्टिन गुप्टिल और लू विंसेंट ने अच्छी शुरूआत दी और मैने फिनिशर की भूमिका निभाई । उम्मीद है कि मेरा फार्म आगे भी जारी रहेगा ।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 09:16