बायकाट ने की भविष्यवाणी, `सहवाग की टीम इंडिया से होगी विदाई`

बायकाट ने की भविष्यवाणी, `सहवाग की टीम इंडिया से होगी विदाई`

बायकाट ने की भविष्यवाणी, `सहवाग की टीम इंडिया से होगी विदाई`नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ज्योफ्री बायकाट ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग का दोबारा भारत के लिए खेलना संभव नहीं है और इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ मैच खेलने के बाद ‘दुखद रूप से उसकी विदाई’ हो जाएगी।

सहवाग को हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अंतिम दो टेस्ट मैचों की टीम से बाहर कर दिया गया था, उन्हें चैम्पियंस ट्राफी के लिये चुने गये 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल नहीं किया गया। बायकाट ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ के शो ‘बॉल एट बायक्स’ में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह दोबारा खेलेगा। मुझे ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि भारतीय टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए थोड़ा समय लगा। उन्होंने अब युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।’

अप्रैल 2012 के बाद से आठ टेस्ट मैचों में सहवाग 31.38 के औसत से केवल 408 रन ही बना सके हैं जिसमें 117 रन सर्वश्रेष्ठ थे। इसी दौरान छह वनडे मैचों में उन्होंने 30.5 के औसत से 183 रन बनाये थे और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 15:44

comments powered by Disqus