Last Updated: Monday, September 23, 2013, 22:02
अहमदाबाद : भारी बारिश के कारण चैंपियन्स लीग टी20 टूर्नामेंट के दोनों मैच आज यहां रद्द कर दिये गये। शाम को खेल शुरू होने से कुछ समय पहले ही झमाझम बारिश आ गयी जो लगातार होती रही जिसके कारण ग्रुप ए के दोनों मैच का खेल नहीं हो पाया। शाम को पहला मैच दक्षिण अफ्रीका की लॉयन्स और ऑस्ट्रेलिया की पर्थ स्कारचर्स की टीम के बीच था। लॉयन्स के कप्तान एल्विरो पीटरसन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला भी कर लिया था लेकिन इसके बाद बारिश आ गयी और आखिर में दोनों टीमों को दो-दो अंक बांट दिये गये। इसके बाद बारिश थमने का इंतजार किया जाने लगा लेकिन इंद्र देव ने किसी तरह का रहम नहीं दिखाया और अंपायर अनिल चौधरी और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने मैच शुरू होने के निर्धारित समय से 20 मिनट पहले ही मुंबई इंडियन्स और ओटागो वोल्ट्स का मैच भी रद्द करने की घोषणा कर दी। इन चारों टीमों ने इस तरह से अंकतालिका में अपना खाता खोल लिया है। पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियन्स हालांकि कुछ नुकसान में दिख रहा है क्योंकि यह उसका दूसरा मैच था। वह पहले मैच में राजस्थान रायल्स से हार गया था जो चार अंक लेकर ग्रुप ए से अब भी शीर्ष पर बना हुआ है। मंबई पर अब अपने अगले दोनों मैच जीतने का दबाव बन गया है।
क्वालीफायर्स के जरिये मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाले ओटागो, पर्थ स्कारचर्स और लायन्स का यह पहला मैच था। मुंबई इंडियन्स को अब 27 सितंबर को मोटेरा में ही लायन्स और दो अक्तूबर को नयी दिल्ली में पर्थ से भिड़ना है। पहले मैच में टास होने के बाद से ही भारी बारिश होने लगी जिसके बाद मैदानकर्मियों ने पिच और उसके आसपास के क्षेत्र को कवर से ढक दिया।
दोनों कप्तानों के टास के लिए आने से काफी पहले ही आसमान में बादल छाए हुए थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम लायंस के कप्तान अल्वीरो पीटरसन ने टास जीता था। अगर यह मैच होता तो चैम्पियन्स लीग के इतिहास में यह पहला मौका होता जब लायंस और पर्थ की टीमें आमने सामने होतीं। लायंस ने पिछले साल फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था। पर्थ की टीम ने भी पिछले साल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था लेकिन सिर्फ एक मैच जीत पाई थी और पहले दौर से ही बाहर हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 22:02