बारिश के कहर से KKR चैम्पियंस लीग से बाहर

बारिश के कहर से KKR चैम्पियंस लीग से बाहर

बारिश के कहर से KKR चैम्पियंस लीग से बाहर डरबन : आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स बदकिस्मती का शिकार होकर चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ उसका तीसरा मैच आज बारिश की भेट चढ़ गया जबकि पहली पारी के सिर्फ 14 ओवर ही फेंके जा सके थे। गौतम गंभीर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट के पहले दो मैच हार गया था और उसे नाक आउट चरण में प्रवेश की दौड़ में बने रहने के लिए आज हर हालत में जीत दर्ज करनी थी।

टॉस से पहले भी कुछ देर बारिश हुई थी। मौसम के मिजाज को देखते हुए गंभीर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। केकेआर के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पर्थ के बल्लेबाजों को बांधे रखा था। पिछले मैच में बाहर रहे आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने पर्थ को पहले ओवर की पांचवीं ही गेंद पर झटका दिया जब हर्शल गिब्स खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। उनका कैच इकबाल अब्दुल्ला ने लपका। इसके बाद शान मार्श और साइमन कैटिच ने दूसरे विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी की।

मार्श ने 40 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। वहीं कैटिच 32 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जड़े। मार्श को जाक कैलिस ने 11वें ओवर में पगबाधा आउट किया। बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय मिशेल मार्श पांच रन बनाकर कैटिच के साथ क्रीज पर थे। केकेआर को पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने और दूसरे में आकलैंड एसेस ने हराया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 23:55

comments powered by Disqus