बारिश में धुला पहला दिन - Zee News हिंदी

बारिश में धुला पहला दिन



लंदन। केनिंग्टन ओवल के मैदान पर भारत- इंग्लैड के बीच शुरू हुए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच का पहला दिन वर्षा के चलते बाधित रहा. खेल लंच तक चला जब  शुरू हुई बारिश ने दिन का शेष खेल होने नहीं दिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैड के कप्तान एंड्रयू स्टास और एलिस्टर कुक की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी. लंच तक स्ट्रास 74 गेंद में पांच चौकों की मदद से 38 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कुक 82 गेंद का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से 34 रन बनाए हैं.

इसके बाद रुक-रुककर बारिश होती रही जिसके कारण अंपायरों ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया लेकिन अंतत: पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया. पिछले मैचों की तरह इस मैच में भी भारतीय गेंदबाज अभी तक बेअसर दिख रहे हैं. वे इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को प्रभावित नहीं कर सके.

अनफिट खिलाडि़यों से परेशान भारत को अंतिम टेस्ट मैच में भी तगड़ा झटका लगा है. तीसरे मैच में चोट लगने के कारण प्रवीण कुमार को शामिल नहीं किया गया अब उनके स्थान पर रुद्र प्रताप सिंह को शामिल किया गया है.

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और एस श्रीसंत भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. स्ट्रास ने उन्हें विशेष रूप से निशाना बनाया और श्रीसंत के गेंद पर तीन चौके मारे. मेजबान टीम के बल्लेबाज हालांकि खुलकर शाट नहीं खेल पाये और टीम इंडिया के गेंदबाजों ने रन गति पर कुछ हद तक अंकुश लगाकर रखा. मेहमान टीम के गेंदबाजों को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली जिससे इंग्लैंड की शुरू में विकेट बचाने की रणनीति सफल दिख रही है.

इस मैदान को मुख्य रूप से बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है. इस पिच से तेज गेंदबाजों को कम मदद मिलने की उम्मीद है. वहीं, स्पिनर्स के लिए भी यह मैदान अच्छा माना जाता है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पहले दिन बारिश की संभावना पहले से ही थी. इंग्लैंड ने अपनी विजयी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया और सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है.

First Published: Friday, August 19, 2011, 11:13

comments powered by Disqus