बारिश में धुला मुंबई इंडियंस-यार्कशर का मैच

बारिश में धुला मुंबई इंडियंस-यार्कशर का मैच

केपटाउन : बारिश के कारण चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का मजा आज फिर किरकिरा हो गया जब गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और यार्कशर के बीच मैच रद्द हो गया।

गत चैम्पियन मुंबई ने 17.5 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बना लिये थे जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। अंपायरों ने डेढ घंटे तक इंतजार किया लेकिन खेल शुरू कराने की स्थिति नहीं बन सकी।

इससे पहले कल बारिश के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स और पर्थ स्कोर्चर्स के बीच करो या मरो का मैच भी रद्द हो गया था जिसके कारण आईपीएल चैम्पियन केकेआर टूर्नामेंट से बाहर हो गई ।

पहला मैच हारने वाली दोनों टीमों को आज के रद्द मैच से एक एक अंक मिला । मुंबई को पहले मैच में हाइवेल्ड लायंस ने मात दी थी । अब उसे सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीद बरकरार रखने के लिये बाकी दोनों मैच जीतने होंगे ।

मुंबई की टीम आज टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी । उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे लेकिन पोलार्ड ने आक्रामक बल्लेबाजी करके उसे अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की । पोलार्ड ने 20 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये । इसके बाद बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा।

मुंबई का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। सबसे बड़ी साझेदारी 36 रन की थी जो दूसरे विकेट के लिये ड्वेन स्मिथ (37) और रोहित शर्मा (25) के बीच हुई। खिलाड़ी दो बार मैदान पर लौटे लेकिन बारिश के कारण उन्हें वापिस जाना पड़ा । पहली बार बारिश 17वां ओवर पूरा होने पर हुई जब मुंबई ने छह विकेट पर 145 रन बना लिये थे । इसके बाद पांच गेंद ही फेंकी जा सकी कि फिर बारिश हो गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 21:27

comments powered by Disqus