बारिश से बाधित अमेरिकी ओपन - Zee News हिंदी

बारिश से बाधित अमेरिकी ओपन



वर्ष के अंतिम ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता अमेरिकी ओपन में बारिश मैच को बाधित कर रहा है. बुधवार को टूर्नामेंट में लगातार दूसरे दिन बारिश का कहर जारी रहा जिसके कारण बुधवार को केवल 15 मिनट का ही खेल हो पाया.

जब वर्षा के कारण खेल रोका गया तब पिछले चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त राफेल नडाल लक्समबर्ग के जाइल्स मुलर से पहले सेट में 0-3 से पीछे चल रहे थे. नडाल पिछले मैच के बाद पांव में ऐठन के कारण संवाददाता सम्मेलन के दौरान फर्श पर गिर पड़े थे.

नडाल के अलावा कल अमेरिका के एंडी रोडिक भी स्पेन के डेविड फेरर के खिलाफ मैच के लिए कोर्ट पर उतरे और वह बारिश आने तक 3-1 से आगे चल रहे थे. उधर ब्रिटेन के एंडी मर्रे और अमेरिका के डोनल्ड यंग के बीच भी केवल तीन गेम ही पूरे हो पाए जिसमें अमेरिकी खिलाड़ी 2-1 से आगे चल रहा था.

वहीं नडाल, मर्रे और रोडिक ने टूर्नामेंट के रेफरी ब्रायन एर्ली से से शिकायत की कि उन्हें दोपहर बाद तुरंत ही कोर्ट पर खेलने के लिए भेज दिया गया. उस समय बारिश की संभावना बनी हुई थी और कोर्ट में भी काफी फिसलन थी.

 

इस बीच दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने आयोजकों से एक कोर्ट के उपर छत बनाने का भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि यह ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट है और इससे काफी राजस्व जुड़ा है. इसलिए उन्हें भविष्य में छत बनाने पर ध्यान देना चाहिए.

 

अन्य तीन ग्रैंडस्लैम में से ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विंबलडन दोनों के पास ऐसे कोर्ट हैं जिनके उपर छत बनी हुई जबकि फ्रेंच ओपन के लिए 2016 तक छत तैयार कर दी जाएगी. केवल अमेरिकी ओपन में छत बनाने की योजना नहीं है.

 

आयोजकों ने बुधवार को ही महिलाओं के चारों क्वार्टर फाइनल मैच कराने की योजना भी बनाई थी लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो सका.

 

First Published: Thursday, September 8, 2011, 13:30

comments powered by Disqus