बारिश से वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट ड्रॉ - Zee News हिंदी

बारिश से वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट ड्रॉ

पोर्ट ऑफ स्पेन : वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला गया श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार को बारिश के कारण ड्रॉ हो गया। ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल रोके जाने तक दो विकेट के नुकसान पर 53 रन बना चुकी थी।

 

कुल 10 विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज केमर रोच को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। कप्तान डेरेन सैमी (30) और डेरेन ब्रावो (8) नाबाद लौटे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके सलामी बल्लेबाज किरॉन पॉवेल छह रन के कुल योग पर पवेलियन लौट चुके थे।

 

पॉवेल को बेन हिल्फेनहास ने चार रन के निजी योग पर पगबाधा आउट किया। इसके बाद एड्रियान बाराथ भी कुछ खास नहीं कर सके और वह पांच रन के निजी योग पर हिल्फेनहास की गेंद पर माइकल क्लार्क को कैच थमा बैठे। हिल्फेनहास ने दूसरी पारी में दो विकेट झटके।

 

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 160 रन बनाकर घोषित की थी। आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 54 रन की बढ़त प्राप्त थी। आस्ट्रेलिया की ओर से पांचवें दिन के खेल की शुरुआत कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (32) और क्लार्क (3) ने की। आस्ट्रेलिया ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर तीन विकेट पर 73 रन बनाए थे।

 

पोंटिंग 41, क्लार्क 15, माइकल हसी 24, हिल्फेनहास (शून्य) और नेथन लियोन तीन रन बनाकर आउट हुए। मैथ्यू वेड 31 रन पर नाबाद लौटे।

 

वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में रोच ने पांच जबकि फिडेल एडवर्डस, सैमी और शिलिंगफोर्ड ने एक-एक विकेट झटका। रोच ने पहली पारी में भी पांच विकेट झटके थे। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 311 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 257 रन पर ढेर हो गई थी। तीन मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सोमवार से खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 20, 2012, 12:13

comments powered by Disqus