बार्सीलोना की जीत में चमके मेस्सी - Zee News हिंदी

बार्सीलोना की जीत में चमके मेस्सी

मैड्रिड : लियोनल मेस्सी के चार गोल की बदौलत बार्सीलोना ने स्पेन की घरेलू फुटबॉल लीग लीगा में वेलेंसिया पर 5-1 की आसान जीत दर्ज की।

 

इस जीत के बावजूद बार्सीलोना की टीम अब भी अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे रीयाल मैड्रिड से 10 अंक पीछे है।

 

बार्सीलोना की ओर से 200वां मैच खेल रहे मेस्सी ने लीग के मौजूदा सत्र में 27 गोल जबकि सभी तरह के टूर्नामेंट में पूरे सत्र में कुल 42 गोल दागे हैं।

 

वेलेंसिया को पियाटी ने नौवें मिनट में ही अपनी टीम को बढ़त दिला दी लेकिन इसके बाद मेस्सी छाये रहे जिन्होंने बार्सीलोना की ओर से 22, 27, 76 और 85वें मिनट में गोल दागे। बार्सीलोना के लिए एक अन्य गोल जावी हर्नान्डेज ने इंजरी टाइम में किया।

 

इस जीत से बार्सीलोना के 23 मैचों में 51 अंक हो गए हैं। रीयाल मैड्रिड इतने ही मैचों में 61 अंक के साथ शीर्ष पर है। वेलेंसिया 23 मैचों में 40 अंक जुटाकर तीसरे स्थान पर है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 11:06

comments powered by Disqus