Last Updated: Thursday, May 2, 2013, 17:57
बार्सीलोना : बायर्न म्युनिख ने बार्सीलोना को 3-0 से हराकर चार साल में तीसरी बार चैम्पियंस लीग फुटबाल फाइनल में प्रवेश कर लिया। बार्सीलोना पर उसने कुल 7-0 से जीत दर्ज की। लियोनेल मेसी के बिना खेल रही बार्सीलोना टीम पहले ही मिनट से दबाव में दिखी। पिछले सप्ताह पहले चरण में बायर्न ने उसे 4-0 से हराया था।
बायर्न के लिए पहला गोल आर्येन रोबेन ने हाफटाइम के बाद किया। गेरार्ड पीक के आत्मघाती गोल और थामस मूलर के हेडर के जरिये बायर्न ने 3-0 से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बना ली। फाइनल 25 मई को वेम्बले में खेला जायेगा जिसमें उसका सामना बोरूशिया डोर्टमंड से होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 2, 2013, 17:57