बास्केटबाल: मलेशिया को हरा लेवल-1 में पहुंचा भारत

बास्केटबाल: मलेशिया को हरा लेवल-1 में पहुंचा भारत

कुआलालम्पुर : भारतीय लड़कियों ने अंडर-18 बास्केटबाल एशिया चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन मैच में आज यहां मलेशिया को 60-59 के करीबी अंतर से हराकर प्रतियोगिता के लेवल-1 में जगह बनाई। भारत को लेवल एक के छह टीमों के ग्रुप में छठी पोजीशन मिली है। वह अब 2014 में होने वाली अगली प्रतियोगिता में भाग लेने का हकदार बन गया है। भारत पिछली बार 2008 में लेवल-1 में खेला था। तब वह क्वालीफाईंग प्लेआफ में कजाकिस्तान से हार गया था। जीना सकारिया ने आज भारत की तरफ से सर्वाधिक 24 अंक बनाए। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 5, 2012, 20:03

comments powered by Disqus