Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 06:29
एडिलेड : भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश से बाहर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क बिग बैश टी-20 लीग फाइनल में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलेंगे।
स्टार्क ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से प्रभावी प्रदर्शन किया था लेकिन एडिलेड टेस्ट के लिए उन्हें 12वां खिलाड़ी बनाया गया है। इस 21 वर्षीय तेज गेंदबाज को हालांकि शनिवार को वाका मैदान पर पर्थ स्कार्चर्स के खिलाफ होने वाले बिग बैश फाइनल में खेलने के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।
स्टार्क ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘बेशक अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलने और एडिलेड टेस्ट में नहीं खेलने से मैं निराश हूं। लेकिन मैं सिक्सर्स की ओर से उसके पहले बिग बैश लीग फाइनल में खेलने को लेकर काफी उत्साहित भी हूं। हमारी टीम काफी मजबूत है और लड़के काफी अच्छा काम कर रहे हैं। उनके साथ मिलकर शनिवार रात पर्थ स्कार्चर्स का सामना करना शानदार होगा।’ सिडनी सिक्सर्स के कोच ट्रेवर बेलिस भी इस अहम मैच के लिए स्टार्क के टीम में शामिल होने से खुश हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 11:59