बिग बैश में मेलबर्न के लिए खेलेंगे मुरलीधरन

बिग बैश में मेलबर्न के लिए खेलेंगे मुरलीधरन


मेलबर्न : श्रीलंका के दिग्गज आफ स्पिनर मुथया मुरलीधरन बिग बैश ट्वेंटी-20 लीग के अगले सत्र में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलेंगे। इस तरह से उनका अपने प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलियाई शेन वार्न से फिर से मुकाबला होगा। वार्न जहां फिर से मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलेंगे, वहीं मुरलीधरन पहली बार आस्ट्रेलियाई घरेलू टूर्नामेंट में खेलेंगे।

मुरलीधरन ने इससे पहले 2009 में बिग बैश के लिये विक्टोरिया से अनुबंध किया था लेकिन टूर्नामेंट की तिथियां श्रीलंका के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से टकराने के कारण उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।

रेनेगेड्स के सीईओ स्टुअर्ट कावेंट्री ने कहा कि मुरली का अनुबंध मेलबर्न रेनेगेड्स, हमारे समर्थकों और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिये बड़ी खबर है। क्रिकेट प्रेमियों को इस खेल के एक महान खिलाड़ी को आस्ट्रेलियाई ग्रीष्मकालीन सत्र के दौरान इटिहाड स्टेडियम में खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 13, 2012, 14:20

comments powered by Disqus