Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 15:28
सिडनी : आस्ट्रेलिया की मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के प्रमुख बिग बैश लीग के लिए इंग्लैंड के विवादास्पद बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ करार करने अगले सप्ताह श्रीलंका जाएंगे। रेनेगेड्स के अध्यक्ष स्टुअर्ट कोवेंट्री ने कहा कि उन्हें पीटरसन के साथ मुलाकात की उम्मीद है जो टी20 विश्व कप में कमेंटेटर की भूमिका में हैं।
उन्होंने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा कि मैं पीटरसन से मिलना चाहता हूं। वैसे मैं चाहता हूं कि पहले मुझे उनकी ओर से संकेत मिले। इसके बाद ही बात आगे बढ़ सकेगी। उन्होंने कहा कि यदि वह उपलब्ध है तो हम उनके साथ करार करना चाहेंगे। पहले उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी कि वह आस्ट्रेलिया आना चाहते हैं या नहीं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 20, 2012, 15:28