Last Updated: Friday, December 30, 2011, 12:57
सिडनी : विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की 75 रन की तूफानी पारी के बावजूद सिडनी थंडर्स को आस्ट्रेलियाई बिगबैश ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग में शुक्रवार को यहां मेलबर्न रेनेगेड्स के हाथों छह रन से हार झेलनी पड़ी।
मेलबर्न रेनेगेड्स की यह इस टूर्नामेंट में पहली जीत है जबकि सिडनी थंडर्स को पहली हार का सामना करना पड़ा। उसके अब तीन मैच में चार अंक हैं जबकि रेनेगेड्स के इतने ही मैच में दो अंक हैं।
रेनेगेड्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रैड हाज (44) और एरोन फिंच (41) की सलामी जोड़ी से मिली अच्छी शुरुआत से आठ विकेट पर 140 रन बनाए। इसके जवाब में थंडर्स की टीम सात विकेट पर 134 रन ही बना पाई। जब गेल खेल रहे थे तब थंडर्स की जीत निश्चित लग रही थी लेकिन सिडनी की टीम के लिए आखिरी 25 गेंद में 20 रन के अंदर इस कैरेबियाई बल्लेबाज सहित पांच विकेट गंवाना घातक साबित हुआ। गेल ने शेन हारवुड की गेंद पर मिडविकेट पर कैच थमाया।
उन्होंने अपनी पारी में 54 गेंद्र खेली तथा तीन चौके और पांच छक्के लगाए। मेलबर्न की टीम की तरफ से पाकिस्तानी आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा शान टैट और हारवुड ने दो-दो विकेट लिए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 18:27