Last Updated: Wednesday, April 11, 2012, 17:35
नई दिल्ली : पुणे वारियर्स के कप्तान सौरव गांगुली किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कल मोहाली में होने वाले आईपीएल मैच में ऐसे बल्ले का उपयोग कर सकते हैं जिस पर प्रायोजकों का स्टीकर नहीं हो। समस्या यह है कि गांगुली के बल्ले का प्रायोजक - अपोलो म्यूनिख - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ बल्लों के प्रायोजन के लिये पंजीकृत नहीं है।
गांगुली को कल पोशाक संबंधी दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिये आईपीएल की आचार संहिता के लेवल धारा 211 का दोषी पाया गया। आईपीएल के एक अधिकारी ने कहा, खिलाड़ी अपने बल्लों पर केवल उन्हीं स्टीकर्स का उपयोग कर सकते हैं जो आईसीसी से पंजीकृत हों।
उदाहरण के लिये हीरो होंडा या एमआरएफ बल्लों के निर्माता नहीं है लेकिन वे आईसीसी से पंजीकृत हैं और खिलाड़ी उनके स्टीकर्स लगा सकते हैं। अपोलो म्यूनिख अब भी पंजीकृत नहीं है और जब तक ऐसा नहीं होता तब तक गांगुली अपने बल्ले पर उसका स्टीकर नहीं लगा सकते हैं।
पुणे वारियर्स का प्रबंधन इस कंपनी के पंजीकरण के लिये आईसीसी के संपर्क में है ताकि पूर्व भारतीय कप्तान अपने बल्ले पर प्रायोजक के स्टीकर का उपयोग कर सकें। गांगुली ने हाल में अपोलो म्यूनिख के साथ ब्रांड एंबेसडर के रूप में अनुबंध किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 11, 2012, 23:05