बिशन सर के फिटनेस मंत्र से फायदा: कोहली - Zee News हिंदी

बिशन सर के फिटनेस मंत्र से फायदा: कोहली



नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे विराट कोहली ने बुधवार को अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच राजकुमार शर्मा को देते हुए कहा कि अंडर-15 की टीम की तरफ से खेलते हुए पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने उन्हें फिटनेस का जो मंत्र सिखाया था उसका महत्व उन्हें आज पता चल रहा है।

 

कोहली ने कहा, मुझे याद है कि एक बार मैं अंडर-15 शिविर में भाग ले रहा था। वहीं पर दिल्ली रणजी टीम का शिविर भी लगा था। तब बिशन सर (तत्कालीन दिल्ली कोच) ने मुझे फिटनेस पर जोर देने के लिये कहा था। आज मुझे पता चल रहा है कि क्रिकेट में फिटनेस का कितना महत्व है। उन्होंने मुझे खुद पर विश्वास करने की सीख भी दी थी। भारतीय टीम के उप कप्तान तथा ऑस्ट्रेलियाई दौरे और एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कोहली का उनकी पहली अकादमी वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी ने आज यहां सम्मानित किया। इस अवसर पर बेदी, पूर्व कप्तान कपिल देव, चेतन चौहान, चेतन शर्मा, अतुल वासन और सी के खन्ना भी उपस्थित थे।

 

कोहली ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी क्रिकेट के दिग्गजों के साथ मंच पर रहूंगा। मैं समझता हूं कि यह बहुत बड़ा सम्मान है। भगवान का शुक्र है कि मुझे राजकुमार सर जैसे कोच मिले। आज मैं उन्हीं की बदौलत यहां तक पहुंचा हूं। कोहली जब दस साल के थे तब वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी से जुड़े थे। इस अवसर पर शर्मा ने कहा, वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहता था। मुझे हमेशा उसका अति आत्मविश्वास थामना पड़ता था और आज भी यही कर रहा हूं। कोहली की सबसे बड़ी खासियत उसकी प्रतिबद्धता और एकाग्रता है। मुझे विश्वास है कि वह वनडे की तरह टेस्ट क्रिकेट में भी सफल रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 12:57

comments powered by Disqus