Last Updated: Monday, November 21, 2011, 13:11
मुंबई : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तबीयत खराब होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट से पहले अभ्यास नहीं किया। मगर भारतीय टीम से ऐ रही खबरों के अनुसार उनके कल खेलने की उम्मीद है।
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस वार्ता में कहा, ‘धोनी ने फिजियोथेरेपिस्ट इवान स्पीचली को बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और इसी वजह से उन्होंने अभ्यास नहीं किया।’ यह पूछने पर कि क्या धोनी कल खेलेंगे, लक्ष्मण ने कहा, ‘फिजियो से पूछिए।’
टीम सूत्रों ने हालांकि बताया कि धोनी को डॉक्टर की जरूरत नहीं पड़ी है और वह कल खेल सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि जब उनसे पूछा गया था कि क्या डाक्टर को बुलाया जाए तो उन्होंने ना में जवाब दिया। उनकी पत्नी साक्षी भी यहां साथ में है और उम्मीद है कि वो खेलेंगे।
भारतीय टीम के पास दूसरा नियमित विकेटकीपर भी नहीं है हालांकि राहुल द्रविड़ वनडे क्रिकेट में विकेटकीपिंग करते रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 21, 2011, 18:43