Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 14:31
कोलकाता : वेस्टइंडीज को सोमवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले करारा झटका लगा है, क्योंकि उसके मुख्य गेंदबाज रवि रामपाल को पेट खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी जगह ऑफ स्पिनर शेन शिलिंगफोर्ड को टीम में शामिल किया जा सकता है।
वेस्टइंडीज टीम के मैनेजर ने कहा कि यह तेज गेंदबाज दोपहर के से पेट खराब होने के कारण उसकी जांच की गई। मीडिया मैनेजर फिलिप स्पूनर ने हालांकि रामपाल की बीमार होने के कारणों का खुलासा नहीं किया है लेकिन कहा कि टीम कल सुबह मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद ही उनकी उपलब्धता पर फैसला करेगी।
स्पूनर ने कहा, ‘उसकी हालत ठीक नहीं है और उसे जांच के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हम मेडिकल जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनके बारे में अपडेट करने की हालत में होंगे।’ रामपाल की संभावित अनुपलब्धता से हालांकि टीम को कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि कप्तान डेरेन सैमी ने संकेत दिया था कि वे तेज गेंदबाज के स्थान पर दूसरे स्पिन विकल्प शिलिंगफोर्ड को टीम में खिलाने की सोच रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 13, 2011, 20:01