Last Updated: Friday, January 13, 2012, 07:23
पर्थ : वाका के क्यूरेटर ने कैम सदरलैंड ने गुरुवार रात बीयर पीते हुए टेस्ट पिच पर चलने वाली तस्वीरों को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया लेकिन कहा कि वह और उनके साथी कर्मचारी मैच से पहले केवल विकेट का निरीक्षण कर रहे थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टेलीविजन चैनलों पर वाका के लगभग पांच छह कर्मचारियों को पिच पर बीयर पीते हुए और लेटे हुए दिखाया गया है तब सदरलैंड स्थानीय समयानुसार शाम सात बजकर तीस मिनट पर पिच का आखिरी निरीक्षण कर रहे थे। सदरलैंड ने निराशा जतायी कि उन्हें और उनके साथियों को टेलीविजन पर गैरपेशेवर तरीके से काम करते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कवर हटाये थे। पहले मैंने काम शुरू किया और उसके बाद मेरे स्टाफ के कुछ लोग भी मेरे साथ जुड़ गये। हम पिच पर लेटे थे और इसे मुद्दा बना दिया गया। हां हम काम कर रहे थे।’
सदरलैंड ने कहा, ‘एडिलेड स्ट्राइकर्स ने रविवार को ट्वेंटी-20 मैच से पहले पिच पर हल्का अभ्यास किया था। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था और इसलिए हम देख रहे थे कि पिच पर इसका कोई गलत प्रभाव तो नहीं पड़ा है।’ वहीं पिच पर बैठकर शराब पीने की तस्वीरों पर भारतीय मीडिया के कड़े रवैये को खारिज करते हुए वाका के मुख्य कार्यकारी ग्रीम वुड ने सफाई दी कि टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर मैदानकर्मियों का अपनी कड़ी मेहनत का जश्न मनाने का यह पुराना चलन है। भारतीय टेलीविजन चैनलों पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर वाका के पांच छह मैदानकर्मियों को पिच पर चलते हुए, लेटे हुए और बीयर पीते हुए दिखाया गया है। तब मुख्य क्यूरेटर कैम सदरलैंड स्थानीय समयानुसार शाम सात बजकर तीस मिनट पर पिच का आखिरी निरीक्षण कर रहे थे।
टीवी फुटेज से भारतीय टीम प्रबंधन परेशान हो गया था तथा बीसीसीआई के वरिष्ठ पदाधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया को जरूर इस पर गौर करना चाहिए। लेकिन वुड ने इस घटना को अधिक तवज्जो नहीं देने की कोशिश की।
उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से इसमें बात का बतगंड़ बना दिया गया। मैदानकर्मी जो काम करते हैं दुनियाभर में उसकी प्रशंसा की जाती है और उन्हें अपने काम पर गर्व करने का पूरा हक है। वे हल्का फुल्का मनोरंजन कर रहे थे। कैम सदरलैंड वह व्यक्ति था जो पिच पर लेटा था। वह विकेट को अंतिम रूप दे रहा था। जब वह मैच की आखिरी तैयारियां कर रहा था तब उसके साथी कर्मचारी भी कुछ मिनट के लिये वहां पहुंचे जो कि पर्थ में टेस्ट मैच से पूर्व की परंपरा रही है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 13:51