Last Updated: Friday, September 27, 2013, 14:44

नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपना वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित कर सकता है और उसमें वह अध्यक्ष सहित तमाम अधिकारियों का चयन कर सकता है।
न्यायाधीश एके पाठक की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने हालांकि कहा कि अगर निवर्तमान अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन फिर से चुने जाते हैं तो तब तक इस कुर्सी पर आसीन नहीं हो सकते, जब तक बिहार क्रिकेट संघ द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती। बिहार क्रिकेट संघ ने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करते हुए श्रीनिवासन को बोर्ड के सर्वोच्च पद के लिए चुनाव लड़ने से रोकने की गुजारिश की थी।
संघ की दलील है कि ऐसे में जबकि श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी से जुड़े मामलों को लेकर जांच के घेरे में हैं, श्रीनिवासन को इस पद पर आसीन होने का कोई अधिकार नहीं। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 27, 2013, 14:44