बीसीसीआई की बैठक सात मार्च को - Zee News हिंदी

बीसीसीआई की बैठक सात मार्च को

मुंबई : डा. फारूक अब्दुल्ला की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट बोर्ड, बीसीसीआई की मार्केटिंग समिति  सात मार्च को बैठक करके 2012-13 सत्र के लिए बोर्ड द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय और घरेलू प्रतियोगिताओं के नये प्रासरण साझेदार की तलाश के लिए निविदा जारी करने पर फैसला करेगी।

 

बीसीसीआई ने भुगतान करने में नाकाम रहने पर पिछले साल दिसंबर में निम्बस कम्यूनिकेशन का अनुबंध रद्द कर दिया था जिसके बाद नये प्रसारण साझेदार की जरूरत है।

 

बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, ‘मार्केटिंग समिति की बैठक सात मार्च को तय की गई है और इसमें प्रसारण और इंटरनेट अधिकार सहित अन्य सभी मामलों पर चर्चा की जाएगी।’ निम्बस ने 2009 में बीसीसीआई के साथ चार साल का करार किया था जिसके तहत उसे प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए 31 करोड़ 50 लाख रुपये का भुगतान करना था। अब देखना यह होना कि बोर्ड अपना नया आधार मूल्य कितना रखता है।

 

बीसीसीआई को अगस्त-सितंबर में तीन टेस्ट की श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। इसके बाद नवंबर-दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला होगी जबकि जनवरी 2013 में सात वनडे और एक ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन बीसीसीआई करेगा।

 

भारत में घरेलू श्रृंखला का अंत फरवरी-मार्च 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला के साथ होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 2, 2012, 17:27

comments powered by Disqus