बीसीसीआई के समर्थन में बोलीं आईसीसी-BCCI spoke in support of the ICC

बीसीसीआई के समर्थन में बोलीं आईसीसी

बीसीसीआई के समर्थन में बोलीं आईसीसीदुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग को झकझोरने वाले स्पाट फिक्सिंग प्रकरण से निपटने के लिए बीसीसीआई द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की घोषणा का स्वागत किया।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कल रात यहां एक बयान में कहा, ‘आरोपी खिलाड़ियों के खिलाफ जांच तेजी से पूरी करने के बीसीसीआई के प्रयासों में आईसीसी पूरी मदद की पेशकश करता है।’

आईपीएल को सनसनीखेज स्पाट फिक्सिंग प्रकरण का सामना करना पड़ा जब भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और राजस्थान रायल्स टीम के उनके दो साथियों को पुलिस ने सट्टेबाजों से किसी ओवर में निश्चित संख्या में रन देने के लिए 60 लाख रुपये तक लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

रिचर्डसन ने कहा, ‘आईसीसी टीमों के साथ भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों को जोड़ने और सभी खिलाड़ियों के एजेंटों को मान्यता देने के बीसीसीआई द्वारा उठाए गए अतिरिक्त कदमों का भी स्वागत करता है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, May 20, 2013, 13:33

comments powered by Disqus