Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 09:55

मुंबई : बीसीसीआई ने आगामी रणजी ट्रॉफी कार्यक्रम की घोषणा की जिसके मैच केवल सप्ताहांत किये जायेंगे और तीसरे मुकाबले के बाद कार्यक्रम में चार दिन का अंतर होगा। बीसीसीआई की दौरा कार्यक्रम समिति ने सोमवार को क्रिकेट सेंटर में हुई बैठक में 2013-14 के घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। समिति ने तकनीकी समिति द्वारा उसकी पिछली बैठक में लिये गये फैसलों को भी लागू करने का निर्णय लिया जिसके अनुसार प्रत्येक टीम रणजी लीग चरण में चार ‘घरेलू’ और चार ‘विपक्षी टीम के मैदान’ पर खेलेगी।
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल की विज्ञप्ति के अनुसार, बीसीसीआई की दौरा कार्यक्रम समिति ने सोमवार को मुंबई में क्रिकेट सेंटर में एक जुलाई 2013 को हुई बैठक में 2013-14 सत्र के घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। टूर्नामेंट का कार्यक्रम सोमवार को आठ जुलाई 2013 को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट बीसीसीआई डाट टीवी पर जारी कर दिया जायेगा।
तकनीकी समिति के अन्य फैसले भी आगामी रणजी ट्राफी सत्र के दौरान लागू किये जायेंगे जिसमें नाकआउट चरण में विजय हजारे ट्राफी मैच, देवधर ट्राफी मैच दूधिया रोशनी में खेले जायेंगे। अंडर 25 मैच रणजी मैचों के एक दिन बाद शुरू होंगे ताकि रणजी मैचों में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होने वाले खिलाड़ी अंडर 25 मैचों में खेल सकें। वनडे मैचों में कोई बोनस अंक नहीं होगा। एसजी टेस्ट गेंद रणजी ट्राफी और अंडर 25 मैचों के लिये इस्तेमाल की जायेगी। अंडर 16 और अंडर 19 मैच एसजी टूर्नामेंट स्पेशल गेंद के साथ खेले जायेंगे। महिला सीनियर टूर्नामेंट एलीट और प्लेट ग्रुप के आधार पर और रणजी नाकआउट मैच मैदान एवं पिच समिति द्वारा देखे गये मैदानों पर तकनीकी समिति के अध्यक्ष के सलाह के बाद किये जायेंगे। इसके अलावा दौरा कार्यक्रम समिति ने टीमों को तीन पूल में विभाजित किया है जिसमें चैम्पियन मुंबई को ग्रुप ए में दिल्ली और पंजाब के साथ रखा गया है।
ग्रुप ए : मुंबई, पंजाब, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक, ओड़िशा, हरियाणा, विदर्भ और झारखंड।
ग्रुप बी : सौराष्ट्र, सेना, उत्तर प्रदेश, रेलवे, बड़ौदा, मध्य प्रदेश, बंगाल, तमिलनाडु और राजस्थान।
ग्रुप सी : हैदराबाद, महाराष्ट्र, आंध्र, असम, केरल, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर और त्रिपुरा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 3, 2013, 09:55