बीसीसीआई ने क्रिकेटरों से कहा-पुरानी जर्सी में ही खेलो

बीसीसीआई ने क्रिकेटरों से कहा-पुरानी जर्सी में ही खेलो

बीसीसीआई ने क्रिकेटरों से कहा-पुरानी जर्सी में ही खेलोज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

नई दिल्‍ली : ट्वेंटी-20 वर्ल्ड् कप के लिए भले ही नई जर्सी जोर शोर के साथ जारी की गई हो, लेकिन अंधविश्वासी बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों को ‘गुडलक चार्म’ के तौर पर वही जर्सी पहनने के लिए कहा है जो उन्होंने 50 ओवर के विश्व कप जीत के दौरान पहनी थी। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को मिली नजदीकी हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कुछ हद तक `अंधविश्‍वास` पर उतरती दिख रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अब बीसीसीआई की चाहत है कि टीम इंडिया आईसीसी के टी-20 वर्ल्‍ड कप में पुरानी जर्सी ही पहनकर खेले। गौर हो कि इसी पुरानी जर्सी में टीम इंडिया ने पिछले साल आईसीसी वर्ल्‍ड कप को अपने नाम किया था।

न्‍यूजीलैंड के हाथों मिली एक रन की हार के बाद बीसीसीआई यह अचरज भरा फैसला लेने के मूड में है। बीसीसीआई के प्रेसीडेंट श्रीनिवासन चाहते हैं कि टीम इंडिया उसी जर्सी को पहन कर खेले, जिसे पहनकर टीम ने आईसीसी वर्ल्‍ड कप में पिछले साल जीत हासिल की थी।

हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनिवासन ने कहा है कि बोर्ड ने कुछ अन्‍य मसलों को ध्‍यान में रखकर पुरानी जर्सी को अपनाए जाने संबंधी कहा है। टी-20 मुकाबले में न्‍यूजीलैंड के हाथों मिली काफी करीबी हार के बाद ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

भारतीय क्रिकेटरों ने पिछले महीने एक भव्य समारोह में विश्व ट्वेंटी20 के लिए नई जर्सी पहनी थी और उन्हें इसमें पुराने डिजाइन वाली जर्सी पहनने के लिये कहा गया है।
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों से उसी डिजाइन की जर्सी पहनने के लिए कहा गया है जो उन्होंने 2011 विश्व कप के दौरान पहनी थी। दिलचस्प बात है कि जब नई जर्सी जारी की गई थी तो क्रिकेटर भी इससे काफी खुश थे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नई जर्सी के लिए कहा था कि अब हमारी टी20 की अलग शर्ट हो गई है, तो इस प्रारूप और जर्सी के बीच एक मजबूत जुड़ाव हो जाएगा। वहीं विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि मैं दिल से खेलता हूं और राष्ट्रीय ध्वज के लिए खेलता हूं। मुझे यह जर्सी इसलिये पंसद है क्योंकि राष्ट्रीय ध्वज के रंग मेरे दिल के पास हैं।

First Published: Friday, September 14, 2012, 09:57

comments powered by Disqus