Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 19:51
नई दिल्ली : देश के सबसे धनी खेल संस्थाओं में से एक भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर 201.36 करोड़ रुपये का आयकर बकाया है। बोर्ड को कुल 548.42 करोड़ रुपए का आयकर देना था जबकि उसने 347.06 करोड़ रुपए का ही भुगतान किया है।
यह जानकारी वित्त राज्य मंत्री एसएस पलानीमणिक्कम ने आज राज्यसभा को दी। उन्होंने मोती लाल वोरा के एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि 18 अप्रैल 2012 के आंकड़ों के अनुसार बीसीसीआई को 548.42 करोड़ रुपए बतौर आयकर देने थे जबकि उसने 347.06 करोड़ रुपए का भुगतान किया है और उस पर 201.36 करोड़ रुपए का बकाया है।
मंत्री ने बताया कि करों की वसूली एक सतत प्रक्रिया है और विभाग द्वारा उत्पन्न मांगों की वसूली के लिए उचित उपाय किए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 19:51