Last Updated: Sunday, October 9, 2011, 03:11
चेन्नई. चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुंबई इंडियंस की टीम से भिड़ेगी. शनिवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में काउंटी क्लब समरसेट को 10 रनों से पराजित कर मुम्बई इंडियंस ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई इंडियंस ने 161 रनों के लक्ष्य रखा. इसका पीछा करते हुए समरसेट की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी. इस प्रकार मुम्बई 10 रनों से जीत फाइनल में जगह बनाई.
मुम्बई की इस जीत में तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का अहम योगदान रहा. मलिंगा ने चार ओवर की गेंदबाजी में 20 रन देकर चार विकेट हासिल किए. मलिंगा को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर 160 रन बनाए थे. समरसेट की ओर से क्रेग कीजवेटर ने सर्वाधिक 62 रनों की पारी खेली जबकि जेम्स हिल्ड्रेथ ने 39 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की.
समरसेट ने पारी की दूसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज पीटर ट्रेगो का विकेट गंवाया. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर वेन डर मर्वे भी 19 रन बनाकर चलते बने. दोनों बल्लेबाजों के विकेट लसिथ मलिंगा ने लिए.
इसके बाद सरमसेट का कोई भी बल्लेबज कुछ खास नहीं कर सका. इसके बावजूद समरसेट की टीम ने खासा संघर्ष किया लेकिन जीत अंतत: मुम्बई इंडियंस की हुई.
मुम्बई की ओर से मलिंगा ने चार विकेट हासिल किए जबकि दो विकेट हिलड्रेथ के खाते में गया. हरभजन सिंह को एक विकेट मिला.
मुम्बई की ओर से सलामी बल्लेबाज आएडिन ब्लीजार्ड ने सर्वाधिक 54 रन बनाए. उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके तथा तीन छक्के लगाए.
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 9, 2011, 08:43