बेंगलुरू टेस्ट : पारी सम्भालने में जुटे रैना-कोहली

बेंगलुरू टेस्ट : पारी सम्भालने में जुटे रैना-कोहली

बेंगलुरू टेस्ट : पारी सम्भालने में जुटे रैना-कोहलीबेंगलुरू : भारतीय क्रिकेट टीम ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी 365 रनों पर समेटने के बाद चायकाल तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना और विराट कोहली पारी को सम्भालने में जुटे हुए हैं।

रैना 79 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 51 और कोहली 67 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 88 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

वीरेंद्र सहवाग के साथ पारी की शुरुआत करने आए गौतम गम्भीर कुछ खास नहीं कर सके और वह दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज टिम साउदी ने बोल्ड किया।

इसके बाद हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 159 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा नौ रन बनाकर आउट हुए। उन्हें साउदी ने ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराया।

भारत का तीसरा विकेट सहवाग के रूप में गिरा, जिन्हें 43 रन के निजी योग पर डग ब्रेसवेल ने डेनियल फ्लिन के हाथों कैच कराया। सहवाग ने 60 गेंदों पर आठ चौके लगाए।

इसके बाद सचिन तेंदुलकर भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तेंदुलकर को ब्रेसवेल ने बोल्ड किया। तेंदुलकर ने सहवाग के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओर से साउदी और ब्रेसवेल के खाते में दो-दो विकेट गया है।

इससे पहले, दूसरे दिन का खेल निर्धारित समय से आधे घंटे पहले यानी सुबह नौ बजे शुरू हुआ, क्योंकि पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण तय समय से कुछ समय पूर्व ही खत्म करना पड़ा था।

कीवी टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति पर छह विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए थे। कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज क्रूगर वान वैक (63) और ब्रेसवेल (30) ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की।

वैक अपने कल की रन संख्या में आठ रन और जोड़कर 71 रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज जहीर खान ने सुरेश रैना के हाथों कैच कराया।

ब्रेसवेल 79 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। ब्रेसवेल के टेस्ट करियर का यह उच्च स्कोर है। ब्रेसवेल ने वैक के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 99 रन जोड़े।

इसके बाद जीतन पटेल कुछ खास नहीं कर सके और वह खाता खोले बगैर उमेश यादव की गेंद पर गम्भीर के हाथों लपके गए। साउदी के रूप में कीवी टीम का अंतिम विकेट गिरा। साउदी को 14 रन के निजी योग पर ओझा ने पगबाधा आउट किया। बोल्ट (2) नाबाद लौटे।

उल्लेखनीय है कि कीवी टीम की ओर से मैच के पहले दिन कप्तान रॉस टेलर 113, मार्टिन गुपटिल 53, डेनियल फ्लिन 33, केन विलियमसन 17 और जेम्स फ्रेंकलिन आठ रन बनाकर आउट हुए थे। ब्रेंडन मैक्लम खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे थे।

भारत की ओर से स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने पांच जबकि जहीर खान ने दो विकेट झटके। यादव और रविंचद्रन अश्विन के खाते में एक-एक विकेट गया। भारत ने हैदराबाद में खेला गया श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच पारी और 115 रनों से अपने नाम किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 1, 2012, 13:37

comments powered by Disqus