बेकहम चाहते हैं शाही बच्चे का नाम उनके नाम पर

बेकहम चाहते हैं शाही बच्चे का नाम उनके नाम पर

बेकहम चाहते हैं शाही बच्चे का नाम उनके नाम परलंदन: फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम चाहते हैं कि प्रिंस विलियम और केट मिडलेटन के होने वाले बच्चे का नाम उनके नाम पर हो और साथ ही उन्हें लगता है कि विलियम और केट बच्चे के अच्छे माता-पिता साबित होंगे।

शाही जोड़ा अपने होने वाले बच्चे का इंतजार कर रहा है। बच्चे को लेकर बेकहम ने कहा कि अगर उनके नाम पर बच्चे का नाम रखा जाए तो उन्हें बहुत ज्यादा खुशी होगी।

कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार बेकहम ने कहा, ‘डेविड नाम अच्छा है, अगर उन्हें लड़का हो तो।’ बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया, 2011 में शाही जोड़े की शादी में शामिल हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 10:05

comments powered by Disqus