Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 13:06

लंदन : मशहूर फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम को 2012 के सबसे आकर्षक पुरुष के सम्मान से नवाजा गया है। 'हिट मैगजीन' ने 36 वर्षीय बेकहम को वर्ष 2012 के 101 सबसे आकर्षक पुरुषों की सूची में शीर्ष पर रखा है।
बेकहम ने यह सम्मान अभिनेता रयान गोसलिंग, रयान रेनॉल्ड्स और ब्रेडली कूपर को पीछे छोड़कर प्राप्त किया है। ये तीनों अभिनेता दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।
सूची में शीर्ष दस में शामिल अन्य अभिनेताओं में रॉबर्ट पैटिंसन, टॉम हार्डी, जोनी डेप और जैक एफरन भी शामिल हैं।
प्रत्येक पुरुष को उसकी प्रतिभा, कपड़ों को पहने की समझ और व्यक्तित्व के आधार पर चुना गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 23:23