Last Updated: Saturday, February 4, 2012, 07:32
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस ने चेताया है कि टी-20 क्रिकेट भागती ट्रेन की तरह है और यदि इस पर काबू नहीं किया गया तो टेस्ट तथा वनडे क्रिकेट तबाह हो जाएंगे। जोंस ने कहा कि टी20 क्रिकेट में इतना पैसा मिल रहा है कि लालच स्वाभाविक है लिहाजा आईसीसी को खिलाड़ियों को अच्छा भुगतान करना चाहिए।
जोंस ने कहा कि यदि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर अच्छा पैसा नहीं मिलता तो खिलाड़ी निजी लीग की तरफ भागेंगे ही। उन्होंने सिडनी मार्निंग हेराल्ड में अपने कालम में कहा ,‘टी-20 क्रिकेट को रोका नहीं जा सकता । यह भागती ट्रेन की तरह है जो रास्ते में हर किसी को कुचलने के लिए तैयार है । यदि इसे उचित तरीके से काबू नहीं किया गया तो सब कुछ तहस नहस हो जायेगा । टेस्ट और वनडे प्रारूप भी ।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 4, 2012, 13:02