Last Updated: Monday, May 20, 2013, 11:31
लंदन : फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम को उनकी बेटी हार्पर को तैयार करना पसंद है तथा उसे स्टाइलिश बनाने की जिम्मेदारी वह खुद संभाल रहे हैं। हाल ही में फुटबाल से सन्यास लेने की घोषणा करने वाले बेकहम को 22 महीने की बेटी को चमकीले वस्त्र पहनाना पसंद है जबकि उनकी पत्नी विक्टोरिया की पसंद अलग है।
एक पत्रिका के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा कि विक्टोरिया ने हार्पर को हमेशा खूबसूरत पोशाकें पहनाई हैं, लेकिन बाद में बेकहम ने यह जिम्मेदारी ले ली है। वह उसे चमकीले वस्त्र पहनाना चाहते हैं, जबकि विक्टोरिया उसे पारंपरिक हल्के रंग वाले कपड़े पहनाना चाहती हैं। बेकहम की तीन और संतान हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 20, 2013, 11:31