बेली को कप्तानी सौंपना गलत: चैपल - Zee News हिंदी

बेली को कप्तानी सौंपना गलत: चैपल

मेलबर्न  : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल को लगता है कि टी-20 कप्तान के रूप में जार्ज बेली को नियुक्त करके राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की महत्ता कम हो गई है।

 

चैपल ने बेली के बारे में कहा, ‘ट्वेंटी20 भले ही क्रिकेट का छोटा प्रारूप हो और इसे ‘रॉक एन रॉल’ क्रिकेट कहा जाता हो लेकिन यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की महत्ता कम शुरू करने का कारण नहीं हो सकता। जार्ज बेली को अपने आगाज मैच में महेंद्र सिंह धोनी द्वारा ओलंपिक स्टेडियम में टास जीतने से कुछ क्षण पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बनाना कुछ के लिये हास्यास्पद हो सकता है लेकिन मेरे लिए नहीं।’

 

चैपल ने कहा, ‘डेव ग्रेगरी को 1887 में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बनाया गया था । लेकिन इसके बाद से ऐसा नहीं हुआ है क्योंकि 135 साल से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों को चुनने की नीति जारी रखी है जिसके बाद कप्तान का चयन किया जाता है।’

 

उन्होंने कहा, ‘वह करीब 30 साल की उम्र का है। बेली ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम में शामिल नहीं हैं और सितंबर में विश्व कप खेला जाना है इसलिये अब यह समय नहीं है कि ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाये जो टीम में शामिल नहीं हो पाएगा।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 5, 2012, 12:56

comments powered by Disqus