Last Updated: Wednesday, September 19, 2012, 16:58

हम्बनटोटा : लगभग नौ महीने बाद श्रीलंकाई टीम में वापसी करने वाले अजंता मेंडिस ने कल पहले मैच में ही आठ रन देकर छह विकेट लेने का रिकॉर्ड प्रदर्शन किया और फिर विश्व ट्वेंटी- 20 चैंपियनशिप में भाग ले रही टीमों का आगाह करते हुए कहा वह आगामी मैचों में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। अजंता मेंडिस की करिश्माई गेंदबाजी ने श्रीलंका ने कल यहां विश्व कप के उदघाटन मैच में जिम्बाब्वे को 82 रन से हराया। मेंडिस ने दूसरी बार एक मैच में छह विकेट लिये। वह खुद के पिछले रिकॉर्ड (16 रन देकर छह विकेट) में सुधार करने में सफल रहे। इस प्रदर्शन के लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उन्होंने कहा, मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। मैं नौ महीने बाद राष्ट्रीय टीम की तरफ से क्रिकेट खेल रहा हूं और अपने प्रदर्शन से वास्तव में खुश हूं। मैं आगामी मैचों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। श्रीलंका के कप्तान माहेला जयवर्धने ने भी अपने गेंदबाजों की पीठ थपथपायी। अजंता के अलावा एक अन्य स्पिनर जीवन मेंडिस ने 24 रन देकर तीन विकेट लिये। जयवर्धने ने कहा, जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ खेलना आसान नहीं होता है। आप कुछ भी तय नहीं मान सकते। हमें यह सुनिश्चित करना था कि हम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा, हमने अच्छा खेल दिखाया। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की जबकि गेंदबाजों ने बेहतरीन भूमिका निभायी।
जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर इस शर्मनाक हार से काफी निराश थे। उन्होंने कहा कि उनकी टीम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी। टेलर ने कहा, इस हार को पचा पाना मुश्किल है। हमने जैसा प्रदर्शन किया उससे हमारी टीम कहीं बेहतर है। श्रीलंका को पूरा श्रेय जाता है। उन्होंने दिखाया कि आखिर उन्हें खिताब के दावेदारों में क्यों गिना जा रहा है। उन्होंने कहा, हमें आज के बाद भी काफी क्रिकेट खेलनी है। हमें अपने प्रदर्शन पर गहनता से विचार करना होगा और बेहतर टीम के रूप में वापसी करनी होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 16:58