Last Updated: Monday, April 23, 2012, 14:19
जयपुर : स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के नाबाद 59 के तेज अर्धशतक और तिलकरत्ने दिलशान के नाबाद 76 रन की शानदार पारी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में राजस्थान रायल्स को 46 रन से शिकस्त दी।
रॉयल चैलेंजर्स के सात मैचों में चार जीत से आठ अंक हो गये हैं जिससे उसने अंक तालिका में सुधार करते हुए छठा स्थान हासिल कर लिया जबकि राजस्थान रायल्स आठ मैचों में आठ अंक से तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गयी है।
राजस्थान के कप्तान राहुल द्रविड़ ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में टास जीतकर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसने तीन विकेट पर 189 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया । इसके जवाब में राजस्थान की टीम केपी अपन्ना (चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी और अपने धीमे खेल के कारण निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 143 रन ही बना सकी।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए महज 23 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के से नाबाद 59 रन बनाये । उन्होंने 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि दिलशान ने 58 गेंद में 10 चौके और एक छक्के से नाबाद 76 रन की पारी खेली । एबी डिविलियर्स को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 08:27