Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 12:39

पेरिस : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बैकहम अभी भी विश्व फुटबाल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हुए हैं ।
जनवरी में पेरिस सेंट जर्मेन से जुड़े बैकहम अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर हैं लेकिन वह अभी भी मौजूदा दौर के सबसे बड़े दो स्टार बार्सीलोना के लियोनेल मेस्सी और रीयाल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो से आगे हैं ।
फ्रांस फुटबाल की रिपोर्ट के अनुसार बैकहम को 2012-13 में करीब पौने पांच करोड़ डालर मिलेंगे जिससे वह चार बार के फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर मेस्सी से आगे निकल गए ।
पिछले साल दिसंबर में लास एंजीलिस गैलेक्सी छोड़ने वाले बैकहम को सालाना 17 लाख यूरो तनख्वाह मिलती है । इसके अलावा 13 लाख यूरो बोनस और करीब तीन करोड़ 30 लाख यूरो दूसरे स्रोतों से मिलते हैं जिसमें विज्ञापन करार शामिल है।
दूसरी ओर मेस्सी की कमाई साढे तीन करोड़ यूरो है जिसमें तनख्वाह और बोनस के एक करोड़ 30 लाख यूरो और बाकी विज्ञापनों से मिलने वाली रकम शामिल है । रोनाल्डो तीसरे स्थान पर हैं जिनकी कमाई तीन करोड़ यूरो है ।
रीयाल मैड्रिड के कोच जोस मोरिन्हो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कोच हैं जिन्हें सालाना एक करोड़ 40 लाख यूरो मिलते हैं । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 12:39