बैडमिंटन रैंकिंग: दूसरे क्रम पर लौटी सायना

बैडमिंटन रैंकिंग: दूसरे क्रम पर लौटी सायना

बैडमिंटन रैंकिंग: दूसरे क्रम पर लौटी सायनानई दिल्ली : भारत की प्रमुख बेडमिंटन महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल गुरुवार को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) द्वारी जारी रैंकिंग में एक बार फिर से दूसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं। पुरुषों की रैंकिंग में पुरुपल्ली कश्यप ने दो स्थानों की छलांग लगाते हुए सातवां स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही कश्यप ने अपने करियर सर्वश्रेष्ट क्रम हासिल किया है।

सायना ने चीन की मौजूदा विश्व चैंपियन खिलाड़ी यिहान वांग को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। रैंकिंग में दूसरे भारतीय खिलाड़ियों में मुंबई के अजय जयराम 31वें, गुरुसाई दत्त, सोरव वर्मा और आनंद पवार ने क्रमश: 36वां, 39वां और 44वां स्थान हासिल किया है। भारतीय खिलाड़ी वर्तमान में बासेल में जारी स्विस ओपन टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 19:48

comments powered by Disqus