बैडमिंटन: साइना एशियन चैंपियनशिप से बाहर - Zee News हिंदी

बैडमिंटन: साइना एशियन चैंपियनशिप से बाहर



नई दिल्ली : भारत की स्टार खिलाड़ी और दुनिया में पांचवें नंबर की साइना नेहवाल चीन के क्विंगडाओ में चल रही एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गयी।

 

इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत के अभियान का निराशाजनक अंत हो गया। पांचवीं वरीयता प्राप्त साइना को महिला एकल में चीन की गैरवरीयता प्राप्त झियाओ झिया चेन के हाथों 45 मिनट में 13-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।

 

पुरुष एकल में अकेले बचे भारतीय साई प्रणीत बी को भी तीसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रहे। उन्हें चीन के आठवीं वरीय झेंगमिंग वांग ने सीधे गेम में 21-9, 21-18 से हराया। मिश्रित युगल में वी दीजू और ज्वाला गुटा की मिश्रित युगल जोड़ी भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पायी।

 

अक्षय देवालकर और प्रदन्या गडरे की मिश्रित युगल जोड़ी भी दूसरे दौर में हार गयी। प्रदन्या गडरे और प्रजाक्ता सावंत की महिला युगल जोड़ी भी दूसरे दौर की बाधा पार करने में नाकाम रही।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 19, 2012, 20:58

comments powered by Disqus