Last Updated: Saturday, August 4, 2012, 20:46
पेरिस : रियल मेड्रिड के कोच जॉस मॉरिन्हो ने कहा है कि स्ट्राइकर रोनाल्डो को इस साल का बैलून डी खिताब जीतना चाहिए था न कि बार्सिलोना के लियोन मेस्सी को।
मेस्सी ने पिछले सत्र में ला लिगा की ओर से खेलते हुए सर्वाधिक 50 गोल किए थे और तीसरा बैलून डीअथवा खिताब जीतते हुए सत्र में हावी रहे।
खेल चैनल ‘ईएसपीएन’ के मुताबिक मॉरिन्हो ने कहा, मेरे लिए एक सत्र का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वह होना चाहिए जिसने जीत दर्ज की।
उन्होंने कहा, रोनाल्डो ने जो किया उससे टीम को कुछ बड़ा जीतने में मदद मिली।
इसलिए मेरा मानना है कि चैम्पियंस लीग और स्पेनिश लीग को जीते बगैर मेस्सी खिताब के हकदार कैसे हो सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 4, 2012, 20:46