Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 18:04

नई दिल्ली: भारतीय ओलम्पिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह के डोप टेस्ट के नमूने नेग्टिव पाए गए हैं। यह घोषणा मंगलवार को खेल मंत्रालय ने की है। विजेंदर और उनके साथी मुक्केबाज राम सिंह पर मादक पदार्थो के सेवन का आरोप लगा था, जिसके बाद खेल मंत्रालय ने बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता विजेंदर को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधी एजेंसी (नाडा) को अपने खून और पेशाब के नमूने देने के निर्देश दिए थे।
युवा मामले और खेल मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि विजेंदर सिंह और अन्य चार मुक्केबाज का मादक पदार्थ लेने का मामला विचाराधीन था। इन सभी का डोप टेस्ट लिया गया था। इस दौरान इनके खून और पेशाब के नमूने लिए गए।
"युवा मामले और खेल मंत्रालय को यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि इन टेस्ट के आधार पर पता चला है कि किसी भी मुक्केबाज ने गत समय में प्रतिबंधित पदार्थो का सेवन नहीं किया है।"
गौरतलब है कि सात मार्च को पंजाब पुलिस ने मोहाली के कस्बा जिरकपुर में एक एनआरआई अनूप सिंह काहलो के घर से 26 किलोग्राम हेराइन बरामद की थी। इस ड्रग स्केंडल में विजेंदर सिंह के शामिल होने के आरोप लगे थे, क्योंकि काहलों के घर के बाहर से विजेंदर की पत्नी की कार पुलिस को मिली थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 16:18