बोनस मामले में मजोला पर फिर सुनवाई टली

बोनस मामले में मजोला पर फिर सुनवाई टली

जोहानिसबर्ग : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी गेराल्ड मजोला के खिलाफ अनुशासनात्मक सुनवाई एक बार फिट टल गई है। बोर्ड ने अपने एक प्रमुख गवाह के गैर मौजूद होने के कारण सुनवाई टालने का अनुरोध किया था।
सीएसए ने सुनवाई कल तक टालने का अनुरोध किया था।

दक्षिण अफ्रीका में 2009 में हुए आईपीएल के दूसरे सत्र के बोनस भुगतान को लेकर यह सुनवाई चल रही है। मजोला पर खुद को और सीएसए के बाकी स्टाफ को मोटी रकम बोनस के रूप में भुगतान करने का आरोप है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 13:54

comments powered by Disqus